भारत ने दूसरों की मदद की, हमें जरूरत के समय उसकी मदद करनी चाहिए: राजकुमार चार्ल्स

By भाषा | Updated: April 29, 2021 00:11 IST2021-04-29T00:11:03+5:302021-04-29T00:11:03+5:30

India helped others, we should help them in times of need: Prince Charles | भारत ने दूसरों की मदद की, हमें जरूरत के समय उसकी मदद करनी चाहिए: राजकुमार चार्ल्स

भारत ने दूसरों की मदद की, हमें जरूरत के समय उसकी मदद करनी चाहिए: राजकुमार चार्ल्स

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 अप्रैल भारत में कोरोना वायरस के बेहताशा मामले आने और बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने के बीच ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने भारत की मदद की अपील करते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई देश ने अन्य मुल्कों की मदद की थी अब उसकी मदद करने की जरूरत है।

ब्रिटेन के सिंहासन के 72 वर्षीय उत्तराधिकारी ने यह विश्वास जताया कि एक साथ मिलकर यह लड़ाई जीत ली जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में जो लोग महामारी का दंश झेल रहे हैं वह उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

क्लेरेंस हाउस की ओर से जारी बयान में राजकुमार चार्ल्स ने कहा, “ एक साल से अधिक समय के दौरान इस महामारी ने दुनियाभर में हमपर विनाशकारी प्रभाव डाला है। इस हफ्ते हमने भारत में कोविड-19 की जो भयावह तस्वीरें देखी हैं उससे मैं काफी दुखी हूं।”

चार्ल्स के परोपकारी संगठन ‘ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट’ ने लोगों से भारत की मदद करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “ मुझे उम्मीद है कि हममें से और लोग जरूरत के समय भारत में लोगों की मदद करने के लिए सहायता देंगे। ”

ब्रिटेन के तख्त के उत्तराधिकारी ने कहा, “ कई अन्य लोगों की तरह मुझे भारत काफी पसंद है और मैंने देश की कई बार शानदार यात्रा की है। भारत ने मुश्किल समय में अन्य देशों की मदद की है। चूंकी भारत ने अन्य की मदद की है, इसलिए हमें भारत की मदद करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “ हम एक साथ यह लड़ाई जीतेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India helped others, we should help them in times of need: Prince Charles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे