कुलभूषण जाधव का वकील नियुक्त करने का भारत को मिले एक और मौका, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई

By स्वाति सिंह | Updated: September 3, 2020 17:34 IST2020-09-03T17:34:12+5:302020-09-03T17:34:12+5:30

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जाधव के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनायी गयी मौत की सजा की समीक्षा की सुनवाई के दौरान वकील की नियुक्ति के मुद्दे पर गौर किया।

India gets another chance to appoint Kulbhushan Jadhav's lawyer, Islamabad High Court defers hearing till 6 October | कुलभूषण जाधव का वकील नियुक्त करने का भारत को मिले एक और मौका, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेशों का पालन करने के लिए पाकिस्तान ने भारत को ‘कांसुलर’ पहुंच प्रदान किया।

Highlightsभारत को कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका दिया जाए: कोर्ट कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई एक महीने के लिए टाल दी गई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को संघीय सरकार को निर्देश दिया कि कुलभूषण जाधव का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकील नियुक्त करने की खातिर वह भारत को एक और मौका दे। इसके साथ ही अदालत ने मामले में सुनवाई एक महीने के लिए स्थगित कर दी।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जाधव के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनायी गयी मौत की सजा की समीक्षा की सुनवाई के दौरान वकील की नियुक्ति के मुद्दे पर गौर किया। भारतीय सेना के 50 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अप्रैल 2017 में "जासूसी और आतंकवाद" के आरोप में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।

अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने अदालत से कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेशों का पालन करने के लिए पाकिस्तान ने भारत को ‘कांसुलर’ पहुंच प्रदान किया।

हालांकि, उसने जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर जवाब नहीं दिया है। अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद सरकार को आदेश दिया कि वह जाधव पर आदेश भारत को भेजे। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई तीन अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

Web Title: India gets another chance to appoint Kulbhushan Jadhav's lawyer, Islamabad High Court defers hearing till 6 October

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे