भारत ने कोविड टीके की 100 करोड़ खुराक लगा कर इतिहास रचा: बधाइयों का तांता लगा

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:13 IST2021-10-21T21:13:44+5:302021-10-21T21:13:44+5:30

India creates history by injecting 100 crore doses of Kovid vaccine: Congratulations pour in | भारत ने कोविड टीके की 100 करोड़ खुराक लगा कर इतिहास रचा: बधाइयों का तांता लगा

भारत ने कोविड टीके की 100 करोड़ खुराक लगा कर इतिहास रचा: बधाइयों का तांता लगा

जिनेवा/यरूशलम, 21 अक्टूबर कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ पार कर जाने और ऐसा कर भारत के इतिहास रचने के बाद बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख तथा इजराइल, अमेरिका और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और टीकों के समतामूलक वितरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई।’’

इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट बृहस्पतिवार को ट्वीट किया , ‘‘भारतीयों को अब तक एक अरब से अधिक खुराक लगाने संबंधी सफल कोविड-19 टीकाकरण अभियान का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये जीवन रक्षक टीके वैश्विक महामारी को शिकस्त देने में हम सबकी मदद कर रहे हैं। ’’

अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने भी भारत को बधाई दी और निर्यात के लिए एवं विश्वभर में इसके उपयोग को लेकर टीका उत्पादन में तेजी लाने की उसकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने, ‘‘कोविड-19 टीके की एक अरबवां खुराक लगाने को लेकर भारत को बधाई! हम निर्यात और विश्वव्यापी उपयोग के लिए टीके के उत्पादन में तेजी लाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।’’

भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग ने कहा कि यह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भूटान के लोगों की ओर से, मैं भारत को बधाई देता हूं।’’

विदेश मंत्रालय ने शेरिंग की शुभकामनाओं और ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल की सराहना करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

यह एक मानवीय पहल है जो भारत सरकार ने दुनिया भर में देशों को कोविड-19 टीका मुहैया करने के लिए शुरू की है। सरकार ने 20 जनवरी से टीका मुहैया करना शुरू किया। भारत ने अब तक 95 देशों को टीके की 6.63 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई है, जिनमें कनाडा, ब्रिटेन, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और बहरीन शामिल हैं।

भूटान के विदेश मंत्री तांदी दोरजी ने भी एक अरब कोविड टीकाकरण करने को लेकर भारत को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक ऐतिहासिक उपलब्धि।’’

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, मेडिकल समुदाय और भारत के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आगे का रास्ता और सुरक्षित बने रहना सफल टीकाकरण पर निर्भर है। इस लक्ष्य को हासिल करने पर बधाई।’’

अपनी प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंकाई प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और सहयोग भारत-श्रीलंका संबंध को आगे बढ़ाने में सहायक रहा है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों में टीकाकरण अभियान दोनों दिशा में यात्रा को बढ़ावा देगा।’’

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने कोविड-19 टीके की एक अरब खुराक लगाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘...मालदीव के कोविड-19 से उबरने और टीकाकरण कोशिशों का समर्थन करने के लिए भी भारत का धन्यवाद।’’

सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन और मलावी राष्ट्रपति डॉ. लाजरस चाकवेरा ने भी इस उपलब्धि के लिए भारत को बधाई दी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की नि:स्वार्थ भावना से कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। जयशंकर पांच दिनों की इजराइल यात्रा पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India creates history by injecting 100 crore doses of Kovid vaccine: Congratulations pour in

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे