नदियों के जल प्रबंधन पर सहयोग बढ़ाएंगे भारत, बांग्लादेश

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:54 IST2021-03-17T16:54:56+5:302021-03-17T16:54:56+5:30

India, Bangladesh will increase cooperation on water management of rivers | नदियों के जल प्रबंधन पर सहयोग बढ़ाएंगे भारत, बांग्लादेश

नदियों के जल प्रबंधन पर सहयोग बढ़ाएंगे भारत, बांग्लादेश

नयी दिल्ली, 17 मार्च भारत और बांग्लादेश नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए।

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। भारत-बांग्लादेश जल संसाधन सचिव स्तर की बैठक यहां मंगलवार 16 मार्च को हुई।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पंकज कुमार, सचिव (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्रुद्धार) ने किया। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव कबीर बिन अनवर ने किया।

भारत और बांग्लादेश 54 नदियों का पानी आपस में साझा करते हैं जो दोनों देशों के लोगों की आजीविका पर सीधे असर डालती हैं। दोनों पक्षों ने इस मामले में अपने बीच करीबी सहयोग की प्रशंसा की।

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों पक्ष नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने होने वाली बांग्लादेश की यात्रा के मद्देनजर यह बैठक हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को दोनों पक्षों ने मानू, मुहुरी, खोवाई, गुमती, दूधकुमार और धारला नदियों के जल बंटवारे पर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि इलाके में बाढ़ के पूर्वानुमान में और सहयोग करने को लेकर भी चर्चा हुई।

दोनों देश अगली सचिव स्तर की बैठक ढाका में करने पर भी राजी हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bangladesh will increase cooperation on water management of rivers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे