दक्षिण कोरिया में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 94 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 14, 2021 13:10 IST2021-12-14T13:10:52+5:302021-12-14T13:10:52+5:30

In South Korea, 94 people died due to Kovid-19 in a single day. | दक्षिण कोरिया में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 94 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 94 लोगों की मौत

सियोल, 14 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से अबतक मंगलवार सबसे घातक दिन साबित हुआ और देश में गत 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 94 लोगों की मौत दर्ज की गई। यह जानकारी यहां के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केडीसीए) ने दी।

एजेंसी ने बताया कि देश में अब भी 906 मरीजों की हालत गंभीर या नाजुक बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी पार्क हयांग ने बताया कि घनी आबादी वाले सियोल और नजदीकी महानगरीय इलाकों में चिकित्सा संसाधनों की तेजी से कमी हो रही है क्योंकि गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों में से 86 प्रतिशत इन्हीं क्षेत्रों के हैं। यहां की गहन चिकित्सा इकाई के बिस्तर पहले ही भर चुके हैं जबकि 800 मरीज अब भी भर्ती के लिए प्रतीक्षारत हैं।

केडीसीए ने बताया कि पिछले सप्ताह कम से कम 17 मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती के इंतजार में हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In South Korea, 94 people died due to Kovid-19 in a single day.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे