दक्षिण-पूर्वी यूरोप में लू ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:56 IST2021-07-29T19:56:59+5:302021-07-29T19:56:59+5:30

In South-Eastern Europe, heat wave breaks decades of record | दक्षिण-पूर्वी यूरोप में लू ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा

दक्षिण-पूर्वी यूरोप में लू ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा

एथेंस, 29 जुलाई (एपी) दक्षिण-पूर्वी यूरोप में लू ने बृहस्पतिवार को कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसकी वजह से लोगों को कुछ राहत पाने के लिए तटों के किनारे, सार्वजनिक फव्वारों के पास और वातानुकूलित प्रतिष्ठानों में जाना पड़ा।

यूनान और क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एथेंस के मौसमविदों ने कहा कि लू अगले सप्ताह तक जारी रह सकती है जो 1980 के दशक के बाद सर्वाधिक भीषण स्थितियों में से एक है।

एथेंस में लू और गर्मी के चलते ठंडे आश्रय स्थल बनाए गए हैं, लेकिन कोविड महामारी के चलते वातानुकूलित प्रतिष्ठानों तक लोगों की सीमित पहुंच रही।

यूनान की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा के निदेशक थ्योडोरिस कोलिडास ने कहा, ‘‘लू की जारी स्थिति एक खतरनाक मौसम घटनाक्रम है जो अगले सप्ताह के अंत तक रहेगी।’’

सर्बिया, बुल्गारिया और अन्य प्रभावित देशों ने लोगों को दोपहर के समय धूप के सीधे संपर्क में न आने का परामर्श जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In South-Eastern Europe, heat wave breaks decades of record

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे