म्यांमा में सू की के वरिष्ठ वकील को मीडिया को जानकारी न देने का आदेश

By भाषा | Updated: October 15, 2021 11:47 IST2021-10-15T11:47:45+5:302021-10-15T11:47:45+5:30

In Myanmar, Suu Kyi's senior lawyer ordered not to inform the media | म्यांमा में सू की के वरिष्ठ वकील को मीडिया को जानकारी न देने का आदेश

म्यांमा में सू की के वरिष्ठ वकील को मीडिया को जानकारी न देने का आदेश

बैंकॉक, 15 अक्टूबर (एपी) म्यांमा में सत्ता से बेदखल की गयी नेता आंग सान सू की के मुख्य वकील ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि उन्हें उनकी मुवक्किल के मामलों के बारे में बात करने से रोकने का एक आदेश जारी किया गया है।

वकील खिन माउंग जॉ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उनके खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गयी है। उन्होंने अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि ‘‘मेरी बोलने की आजादी धारा 144 के तहत है।’’

इस कानून का इस्तेमाल आम तौर पर जनता को एकत्रित होने से रोकने और कर्फ्यू लगाने के लिए किया जाता है।

सू की के कानूनी दल के एक अन्य वकील की विन ने बताया कि राजधानी नेपीता में नगर कार्यालय ने खिन माउंग जॉ को सम्मन भेजकर उनसे एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा है जिसमें यह लिखा है कि वह मीडिया को जानकारी नहीं देंगे।

इस आदेश की खबरें बृहस्पतिवार देर रात को सामने आयी। सरकारी अधिकारियों से इस पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Myanmar, Suu Kyi's senior lawyer ordered not to inform the media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे