दक्षिण लीबिया में आईएस हमले में नौ व्यक्तियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2019 11:05 AM2019-05-05T11:05:52+5:302019-05-05T11:05:52+5:30

आईएस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने कहा है कि उसने हफ्तार के लड़ाकों पर हमला किया और उनके ठिकानों में बंद कैदियों को मुक्त करा लिया है।

In Libya, at least nine people were killed today in an attack claimed by the Islamic State group targeting forces loyal to strongman Khalifa Haftar in southern part of the country. | दक्षिण लीबिया में आईएस हमले में नौ व्यक्तियों की मौत

सेभा पर हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है

Highlightsशहर के मेयर हामिद अल खयाली ने बताया कि आईएस आतंकवादियों को आपराधिक समूहों और भाड़े के लोगों का समर्थन प्राप्त है। क्षिणी शहर सेभा में एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर सुबह हमला किया।

दक्षिण लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के समर्थक बलों को निशाना बना कर किए गए हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शहर के मेयर हामिद अल खयाली ने बताया कि आईएस आतंकवादियों को आपराधिक समूहों और भाड़े के लोगों का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने दक्षिणी शहर सेभा में एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर सुबह हमला किया। इस शहर पर हफ्तार के बलों का कब्जा है। उन्होंने बताया, ‘‘हमले में नौ लोगों की मौत हो गई... इनमें से कुछ लोगों की गला काट कर हत्या की गई और कुछ को गोली मारी गई।’’

सेभा मेडिकल सेन्टर के एक प्रवक्ता ने नौ शवों को लाए जाने की पुष्टि की है। आईएस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने कहा है कि उसने हफ्तार के लड़ाकों पर हमला किया और उनके ठिकानों में बंद कैदियों को मुक्त करा लिया है।

सेभा पर हफ्तार की स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी का नियंत्रण है, जो कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार का विरोध करता है। 

Web Title: In Libya, at least nine people were killed today in an attack claimed by the Islamic State group targeting forces loyal to strongman Khalifa Haftar in southern part of the country.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे