ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 27,444 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:23 IST2021-07-20T18:23:16+5:302021-07-20T18:23:16+5:30

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 27,444 नए मामले सामने आए
तेहरान, 20 जुलाई (एपी) ईरान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 27,444 नए मामले सामने आए। इससे पहले, ईरान में अप्रैल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 25,582 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस बीच, महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते तेहरान और इसके आसपास के क्षेत्रों में सप्ताह भर के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 27,444 मामले सामने आए और 250 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। मंत्रालय ने कहा कि मौत के नए मामलों के साथ देश में मृतक संख्या बढ़कर 87,624 तक पहुंच गई। नए मामलों के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 35 लाख के आंकड़े को पार कर गई।
ईरान ने मंगलवार को सप्ताह भर लंबे लॉकडाउन की घोषणा की जोकि सोमवार तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत, तेहरान और इसके पड़ोसी प्रांत अल्ब्रोज में सभी बाजार, सार्वजनिक कार्यालय, सिनेमाघर, जिम और रेस्तरां आदि बंद रहेंगे। देश में पांचवीं बार लॉकडाउन लागू किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।