ब्रसेल्स की सड़कों पर लॉकडाउन के बीच प्रियजनों का पैगाम लेकर दौड़ रही हैं बसें

By भाषा | Updated: April 23, 2020 21:29 IST2020-04-23T21:29:31+5:302020-04-23T21:29:31+5:30

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हो चुके हैं। इस दौरान अपने रिश्तेदारों अपने प्रियजनों से मिलने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स’ में एक अनोखी पहल की है। इस पहल को ‘‘वॉयस ऑफ ब्रसेल्स’’ नाम दिया गया है।

in Brussels streets Spring is running with the message of people amidst lockdown | ब्रसेल्स की सड़कों पर लॉकडाउन के बीच प्रियजनों का पैगाम लेकर दौड़ रही हैं बसें

ब्रसेल्स में सरकारी बसें चल रही हैं और यात्री सामाजिक दूरी का पालन करने हुए इनमें यात्रा करते हैं। (Photo-social media)

Highlightsलॉकडाउन के कारण जब घरों में कैद हुए लोग अपने प्रियजनों का चेहरा देखने के लिए तरस गए हैं।ब्रसेल्स ने अपने निवासियों को अकेलेपन से बाहर निकलने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है।

ब्रसेल्स:  लॉकडाउन के कारण जब घरों में कैद हुए लोग अपने प्रियजनों का चेहरा देखने के लिए तरस गए हैं तो ब्रसेल्स ने अपने निवासियों को अकेलेपन से बाहर निकलने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है। बेल्जियम की राजधानी में लॉकडाउन के कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन वहां बसें चल रही है जो प्यार का संदेश देते हुए सड़कों पर दौड़ रही हैं। इस पहल को ‘‘वॉयस ऑफ ब्रसेल्स’’ नाम दिया गया है।

ब्रसेल्स में सरकारी बसें चल रही हैं और यात्री सामाजिक दूरी का पालन करने हुए इनमें यात्रा करते हैं। पिछले हफ्ते से ब्रसेल्स की सार्वजनिक बस कंपनी लोगों से वॉयस संदेश और पता भेजने के लिए कह रही हैं। फिर विशेष बस हर शाम को उन इलाकों में जाती है और प्रियजनों के लिए संदेश सुनाते और खुशी का पैगाम छोड़ते हुए आगे बढ़ जाती हैं।

स्मार्टफोन और वीडियो कॉल्स के इस दौर में अपने प्रियजनों से बात करना कोई मुश्किल काम नहीं रहा है लेकिन बुजुर्ग लोग अब भी तकनीकी रूप से इतने दक्ष नहीं है और उनके लिए यह तरीका बहुत कारगर साबित हो रहा है। एक बस पर लगे लॉउडस्पीकर पर संदेश आता है, ‘‘हम आपको बहुत याद करते हैं। आपको बहुत सारा प्यार।

’’ अपने पोते-पोतियों से संदेश सुनने के बाद 82 वर्षीय असन्शियन मेनदेज ने कहा, ‘‘यह मुझे खुशी देता है।’’ बस कंपनी की प्रवक्ता एन वान हैम ने बताया कि कंपनी के पास संदेशों की बाढ़ आ गई है।

Web Title: in Brussels streets Spring is running with the message of people amidst lockdown

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे