इमरान ने राजपक्षे से बात की, हत्या के मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: December 5, 2021 17:18 IST2021-12-05T17:18:43+5:302021-12-05T17:18:43+5:30

Imran talks to Rajapaksa, assures to ensure justice in murder case | इमरान ने राजपक्षे से बात की, हत्या के मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया

इमरान ने राजपक्षे से बात की, हत्या के मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया

कोलंबो, पांच दिसंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से फोन पर बातचीत की और कहा कि उस भीड़ के प्रति कोई दया नहीं दिखायी जाएगी जिसने ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता दियावदना की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

खान ने राजपक्षे से टेलीफोन पर बात की और कहा कि अब तक इस मामले में 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में यहां कहा गया, ‘‘पाकिस्तानी बलों ने घटना से संबंधित सभी वीडियो एवं जानकारी जुटा ली है।’’

प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति राजपक्षे को सूचित किया कि पाकिस्तान में लंबे समय तक कार्यरत रहे दियावदना ने एक प्रबंधक के तौर पर उच्च स्तर का पेशेवर व्यवहार प्रदर्शित किया।

शुक्रवार को दिल दहला देने वाली एक घटना में चरमपंथी इस्लामिक पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के समर्थकों ने एक कपड़ा फैक्टरी पर हमला कर दिया और ईशनिंदा के आरोप में इसके महाप्रबंधक दियावदना की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा शव को आग लगा दी।

पाकिस्तान सरकार पर दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के दबाव के बाद 800 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 13 मुख्य आरोपी भी शामिल हैं।

पेराडेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक दियावदना के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। वह नौकरी के सिलसिले में 2010 में पाकिस्तान पहुंचे थे और 2012 से सियालकोट स्थित फैक्टरी में महाप्रबंधक के तौर पर काम रहे थे।

श्रीलंका की संसद और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना की शनिवार को निंदा की थी और उम्मीद जताई थी कि वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का वादा पूरा करेंगे तथा शेष श्रीलंकाई प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा हत्या करना पाकिस्तान में बहुत आम है, जहां संबंधित अपराध में मौत की सजा हो सकती है।

अप्रैल 2017 में एक गुस्साई भीड़ ने विश्वविद्यालय के छात्र माशल खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसके खिलाफ ईशनिंदा से संबंधित सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने का आरोप था।

इससे पहले कुरान की बेअदबी के आरोप में 2014 में एक ईसाई दंपति की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शवों को एक भट्ठे में जला दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran talks to Rajapaksa, assures to ensure justice in murder case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे