इमरान ने अपने पहले अफगान दौर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:18 IST2020-11-19T18:18:32+5:302020-11-19T18:18:32+5:30

Imran met President Ashraf Ghani on his first Afghan round | इमरान ने अपने पहले अफगान दौर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की

इमरान ने अपने पहले अफगान दौर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की

इस्लामाबाद, 19 नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से काबुल में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों के अलावा अफगान शांति समझौते पर भी चर्चा की।

अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अत्मार और पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद उमर दॉदजई तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने इमरान का काबुल हवाई अड्डे पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री इमरान अपनी पहली अफगानिस्तान यात्रा पर आए हैं।

राष्ट्रपति गनी ने काबुल शहर के मध्य में स्थित राष्ट्रपति महल में इमरान का स्वागत किया।

इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, शांति प्रक्रिया और क्षेत्रीय आर्थिक विकास और संपर्क को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran met President Ashraf Ghani on his first Afghan round

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे