इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी हर सोमवार को रहती हैं रोजा, अपने शौहर को बताया जिन्ना के बाद पाक के दूसरे लीडर
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 16, 2022 10:30 IST2022-02-15T19:56:37+5:302022-02-16T10:30:18+5:30
बुशरा बीबी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं। बुशरा ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। बुशरा ने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान की राजनीति, अपने पति इमरान खान और अपनी निजी जिन्दगी से जुड़ी बातें साझा की हैं।

इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ (फाइल इमेज)
इस्मामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीवी ने मंगलवार को दिये एक इंटरव्यू में अपने शौहर इमरान खान की तुलना पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना से की है। बीते दो दिनों से इसी बुशरा बीवी की इमरान खान से कथित नाराजगी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में बड़ी हलचल मची हुई थी।
पाक मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बुशरा पीएम इमरान के साथ हुए कथित मनमुटाव के बाद इस्लामाबाद स्थित बंगले बनी गाला को छोड़कर लाहौर की अपनी एक महिला मित्र के घर चली गई थीं। वहीं इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' ने इस विवाद का खंडन करते हुए कहा था कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और बुशरा कहीं नहीं गई हैं और पीएम इमरान खान के साथ ही रह रही हैं।
बुशरा ने इमरान खान को बताया मुल्क का दूसरा लीडर
इमरान खान से अलग घर में रहने से जुड़ी अफवाहों को शांत करने के लिए बुशरा बीबी ने पाकिस्तानी टीवी को दिये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़े और उन्हें जिन्ना के बाद सबसे दानिशमंद लीडर बताया है।
बुशरा ने इंटरव्यू में कहा, आप खान साहब को सियासतदां नहीं कह सकते हैं वो एक लीडर हैं। एक लीडर आवाम की तकदीर बदल देता है जबकि सियायतदां केवल हालात को बदलता है। खान साहब पाकिस्तान के सबसे बड़े लीडर हैं और उनके मुकाबले अभी तक कोई हुआ नहीं है।"
“Ghariloo” bushra Bibi speaking about politics … explaining the difference between politicians and leaders and saying there are only 2 leaders in this world Imran Khan and Erdogan. Gharailoo Bibi doesn’t just speak about Pakistan’s politics but global one. pic.twitter.com/oDGHn0syT5
— مینه ګبینه (@gabeeno) February 15, 2022
बुशरा ने मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा, "देखिए लीडर थे कायदे आजम। उनके जैसा आज तक कोई लीडर नहीं हुआ और इस सदी में केवल खान साहब लीडर हैं। जिन्ना के बाद खान साहब ही हुए। इन दोनों के जैसा कोई लीडर नहीं हो सकता है। ये पाकिस्तान की खुशकिस्मती है कि उन्हें खान साहब जैसे लीडर मिले... "
इमरान खान के बारे में बात करते हुए बुशरा आगे कहती हैं कि इमरान खान में पैसों को लेकर कोई लालच नहीं है। उन्हें कमाई करने का कोई शौक नहीं है, वो जो कर रहे हैं अपनी आवाम के लिए कर रहे हैं। इमरान खान की इच्छा के बारे में बताते हुए बुशरा कहती हैं, " खान साहब बस इतना चाहते हैं कि वो मरने से पहले बस अपने मुल्क के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। लेकिन खान साहब के पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं है कि वो उसे चलाएंगे और पाकिस्तान ठीक हो जाएगा। इसमें टाइम लगेगा लेकिन उतना नहीं जितना दूसरी हुकूमतों ने लिया।"
बुशरा बीवी हर सोमवार को रखती हैं पीर का रोजा
इसके अलावा बुशरा ने यह भी कहा कि वह अपनी पसंद से घरेलू महिला नहीं बनी है, वो तो काम करना ताहती हैं और इसी कारण वह कई जगहों का दौरा करती रहती हैं और राजनीतिक में शामिल होकर उसमें भी बदलाव लाना चाहती हैं। वो कहती हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेता उन्हें घरेलू औरत कहते हैं और नहीं चाहते हैं कि वो राजनीति में शामिल हों, जो एक तरह से उनका अपमान हैं। इसके अलावा बुखरा ने एक बड़ी ही दिलचस्प बात कही की वो हर सोमवार को पीर का रोजा रखती हैं।
She is not ghareloo by choice and says she wants to work and that she has been visiting places and involved in political change. PTI people calling her ghareloo aurat who doesn’t indulge in politics are disrespecting her pic.twitter.com/TjXd6Afx1U
— مینه ګبینه (@gabeeno) February 15, 2022
बुशरा बीवी इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं। वहीं इमरान की पहली पत्नी का नाम जेमिमा गोल्डस्मिथ था, जो ब्रिटिश नागरिक थीं। जेमिमा से इमरान खान को दो बेटे हैं। उसके बाद इमरान खान ने दूसरा निकाह बीबीसी की जर्नलिस्ट रेहम खान से की। रेहम के साथ इमरान का रिश्ता महज 8 महीने में ही टूट गया। साल 2018 में इमरान खान ने तीसरी बार तलाकशुदा बुशरा बीवी से निकाह किया। बुशरा की पहली शादी से पांच बच्चे हैं।