विपक्ष पर जमकर बरसे इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव से पहले जनता से की खास अपील, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2022 03:13 PM2022-03-24T15:13:07+5:302022-03-24T15:15:37+5:30

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की जनता से एक खास अपील भी की। बता दें कि इससे पहले खान ने कहा था कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे।

Imran Khan's video appeal ahead of no-trust motion | विपक्ष पर जमकर बरसे इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव से पहले जनता से की खास अपील, देखें वीडियो

विपक्ष पर जमकर बरसे इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव से पहले जनता से की खास अपील, देखें वीडियो

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे।विपक्ष को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, खान को पद से हटाने के लिए 172 वोट की जरूरत है।विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को देश की जनता से बुराई के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के ट्विटर अकाउंट पर पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में खान को विपक्ष पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है। 

ऐसे में विपक्ष पर बरसते हुए इमरान खान ने कहा कि चोरों का एक गिरोह पिछले 30 साल से सबके सामने देश को लूट रहा है और अब 'बेशर्म खरीद-फरोख्त' में लिप्त है। सामने आए वीडियो खान कहते हुए नजर आए कि मैं चाहता हूं कि 27 मार्च को पूरा देश मेरे साथ आए और एक संदेश दे कि हम बुराई के साथ नहीं हैं, हम इसके खिलाफ हैं। हम उस अपराध के खिलाफ हैं जो लोकतंत्र और राष्ट्र के खिलाफ किया जा रहा है, जहां जन प्रतिनिधियों की अंतरात्मा को लूटे गए पैसे से खरीदा जा रहा है।

बता दें कि इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि वह विपक्ष के दबाव में आकर इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन के कम से कम तीन सहयोगियों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनकी सरकार के खिलाफ मतदान करने का संकेत दिया है, जो इस महीने के अंत में संसद में चर्चा के लिए आएगा। वहीं, खान ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद (बॉल) तक खेलूंगा और एक दिन पहले मैं उन्हें (विपक्ष को) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं।

मालूम हो, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। बताते चलें कि 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में विपक्ष को खान को पद से हटाने के लिए 172 वोट की जरूरत है। 

Web Title: Imran Khan's video appeal ahead of no-trust motion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे