पाकिस्तान: मुख्यमंत्री पद से हटाए गए इमरान खान के करीबी और पंजाब के सीएम चौधरी परवेज इलाही, पीटीआई बोली- चुकानी होगी कीमत

By भाषा | Published: December 23, 2022 10:34 AM2022-12-23T10:34:52+5:302022-12-23T10:44:33+5:30

आपको बता दें कि पंजाब के सीएम चौधरी परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पर ट्वीट किया है और कहा है, ‘‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को गैर-अधिसूचित करने वाले गवर्नर के आदेश का कोई कानूनी मूल्य नहीं है। मुख्यमंत्री परवेज इलाही और उनका मंत्रिमंडल काम करना जारी रखेगा और गवर्नर को पद से हटाने के संदर्भ में राष्ट्रपति को पत्र भेजा जा रहा है।’’

Imran Khan's close friend Punjab CM Chaudhary Parvez Elahi removed from post Chief Minister PTI Pakistan | पाकिस्तान: मुख्यमंत्री पद से हटाए गए इमरान खान के करीबी और पंजाब के सीएम चौधरी परवेज इलाही, पीटीआई बोली- चुकानी होगी कीमत

(चित्र साभार: परवेज इलाही का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट)

Highlightsपाकिस्तान में इमरान खान के करीबी पर गिरी गाज गिरी है। पंजाब के सीएम चौधरी परवेज इलाही को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है। इस पर पीटीआई द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का पंजाब प्रांत विश्वासमत हासिल करने के आदेश का पालन नहीं करने पर गवर्नर बालीगुर रहमान द्वारा चौधरी परवेज इलाही को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री पद से हटा देने के कारण संवैधानिक संकट में फंस गया है। पीएमएलएन से ताल्लुक रखने वाले गवर्नर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान को पंजाब विधानसभा को भंग करने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की है। 

इस कारण इमरान खान ने विधानसभाओं को किया था भंग करने की घोषणा

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री खान ने अपनी पार्टी के शासन वाले प्रांतों पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा की थी ताकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (पीएमएलएन) के नेतृत्व वाले संघीय गठबंधन को मध्यावधि चुनाव कराने के लिए मजबूर किया जा सके। ऐसे में शुक्रवार सुबह गवर्नर ने मुख्यमंत्री इलाही और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की अधिसूचना जारी की है। 

मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही को लेकर गर्वनर ने क्या कहा

इस पर गवर्नर ने कहा है, ‘‘चूंकि मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने तय दिन और समय (पिछले बुधवार) पर विश्वास मत कराने से परहेज किया है, इसलिए वह पद पर तत्काल प्रभाव से बने नहीं रह सकते हैं। हालांकि वह पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में तब तक काम करना जारी रख सकते हैं जब तक कि उनका उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता।’’ 

गवर्नर के ‘अवैध आदेश’ के खिलाफ जाएंगे अदालत- मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही

पीटीआई के सहयोगी पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायद (पीएमएलक्यू) से ताल्लुक रखने वाले इलाही ने कहा कि वह गवर्नर के ‘अवैध आदेश’ के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे। पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि गवर्नर को उनके ‘‘कदाचार’’ की कीमत चुकानी होगी। 

पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए फवाद चौधरी ने ट्वीट किया है और कहा है, ‘‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को गैर-अधिसूचित करने वाले गवर्नर के आदेश का कोई कानूनी मूल्य नहीं है। मुख्यमंत्री परवेज इलाही और उनका मंत्रिमंडल काम करना जारी रखेगा और गवर्नर को पद से हटाने के संदर्भ में राष्ट्रपति को पत्र भेजा जा रहा है।’’ 

आपको बता दें कि पीएमएलएन और उसके सहयोगी दलों ने खान को दो विधानसभाओं को भंग करने से रोकने के लिए सभी विकल्पों का उपयोग करने का संकल्प लिया था। उनका कहना है कि देश अपनी खराब अर्थव्यवस्था के कारण समय से पहले चुनाव नहीं करा सकता है। 
 

Web Title: Imran Khan's close friend Punjab CM Chaudhary Parvez Elahi removed from post Chief Minister PTI Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे