'खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं, आप उन्हें बेच दें'- फोन पर बोलीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, बातचीत का ऑडियो लीक होने पर मचा हंगामा

By आजाद खान | Published: December 10, 2022 11:23 AM2022-12-10T11:23:29+5:302022-12-10T11:48:31+5:30

हालांकि इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद पीटीआई नेता जुल्फिकार बुखारी ने इसे फर्जी बताया है। ऐसे में उन्होंने इस ऑडियो की जांच की भी बात कही है।

Imran Khan wife Bushra Bibi spoke phone said Khan Sahab has some watches you sell them audio conversation created ruckus | 'खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं, आप उन्हें बेच दें'- फोन पर बोलीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, बातचीत का ऑडियो लीक होने पर मचा हंगामा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsइमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। ऑडियो क्लिप में उन्हें एक अधिकारी से इमरान खान की घड़ी बेचने को कहते हुए सुना गया है। ऐसे में इस ऑडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में हंगामा मच गया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का एक ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप में कथित तौर पर बुशरा बीबी द्वारा इमरान खान की घड़ी बेचने को बात कही जा रही है।  

इस ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता जुल्फिकार बुखारी को यह कहते हुए सुना गया है कि वे घड़ी को बेच देंगे। ऐसे में इस क्लिप के वायरल होने के बाद जुल्फिकार बुखारी ने इसे फर्जी बताया है और इस ऑडियो की जांच की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल इस ऑडियो में यह सुना गया है कि बुशरा बीबी जुल्फिकार बुखारी को कॉल में कुछ कह रही है। ऑडियो के शुरुआत में बुखारी द्वारा बुशरा बीबी को सलाम करते हुए सुना गया है और इसके बाद वह सलाम का जवाब देती है। 

इसके बाद बुशरा बीबी बुखारी से यह कहते हुए सुनी गई है कि खान साहब के कुछ घड़ियां है जिसे वे आप को देने को कहा है। उन्हें कहते हुए सुना गया है कि ये घड़ियां काम की नहीं है तो खान साहब ने इसे आपको देने को कहा है ताकि आप इसे बेच पाएं। 

सऊदी प्रिंस ने गिफ्ट में दी थी घड़ी

एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान को यह घड़ी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गिफ्ट में दी थी जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। इस घड़ी के बारे में यह कहा जाता है कि यह सबसे महंगी घड़ी है जिसमें रत्न जड़े हुए थे। 

ऐसे में इस ऑडियो के सामने आने के बाद पीटीआई नेता जुल्फिकार बुखारी ने इसे फर्जी करार दिया है और कहा है इस ऑडियो की जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया है कि वे किसी घड़ी को बेचे या खरीदे है। 

Web Title: Imran Khan wife Bushra Bibi spoke phone said Khan Sahab has some watches you sell them audio conversation created ruckus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे