UNGA के पहले संबोधन में 50 मिनट बोले इमरान खान, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: September 28, 2019 06:22 IST2019-09-28T06:22:39+5:302019-09-28T06:22:39+5:30

संयुक्त राष्ट्र महासभा सभागार के मंच से करीब 50 मिनट तक दिए भाषण में खान ने परमाणु युद्ध का राग अलापते हुए आधा समय कश्मीर और भारत पर बोला।

Imran Khan, who spoke 50 minutes in the first address of UNGA, knows whose name is the record of the longest speech | UNGA के पहले संबोधन में 50 मिनट बोले इमरान खान, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड

UNGA के पहले संबोधन में 50 मिनट बोले इमरान खान, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड

Highlightsआज तक सबसे लंबा भाषण क्यूबा के फिदेल कास्त्रो ने महासभा में 26 सितंबर, 1960 को दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नंबर चौथा था और उन्होंने करीब 16 मिनट तक बोला।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 50 मिनट का समय लिया जो 15 से 20 मिनट की तय समय-सीमा से काफी ज्यादा था। नेताओं से उम्मीद की जाती है कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सबसे व्यस्त समय में वे राष्ट्रीय बयान देते वक्त 15 से 20 मिनट से ज्यादा समय नहीं लेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा सभागार के मंच से करीब 50 मिनट तक दिए भाषण में खान ने परमाणु युद्ध का राग अलापते हुए आधा समय कश्मीर और भारत पर बोला। शुक्रवार को महासभा को संबोधित करने वाले नेताओं के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नंबर चौथा था और उन्होंने करीब 16 मिनट तक बोला जिसमें उन्होंने भारत के विकास एजेंडा और अन्य महत्त्वकांक्षी कार्यक्रमों पर संक्षेप में बोला।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र पर प्राप्त सूचना के मुताबिक सामान्य चर्चा में बयानों के लिए अपनी तरफ से 15 मिनट की समय-सीमा तय की जानी चाहिए। आज तक सबसे लंबा भाषण क्यूबा के फिदेल कास्त्रो ने महासभा के 872वें महाधिवेशन में 26 सितंबर, 1960 को दिया था। उन्होंने 269 मिनट का समय लिया था।

Web Title: Imran Khan, who spoke 50 minutes in the first address of UNGA, knows whose name is the record of the longest speech

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे