चुनाव से पहले पाकिस्तान में छाए माधुरी अमिताभ, जानें इलेक्शन से क्या है दोनों का संबंध?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 26, 2018 08:04 IST2018-07-24T09:13:32+5:302018-07-26T08:04:21+5:30

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले वहां कई तरह के दांव पार्टियां खेलती नजर आ रही हैं।  

imran khan pakistan pti viral test amitabh bachchan madhuri dixit | चुनाव से पहले पाकिस्तान में छाए माधुरी अमिताभ, जानें इलेक्शन से क्या है दोनों का संबंध?

चुनाव से पहले पाकिस्तान में छाए माधुरी अमिताभ, जानें इलेक्शन से क्या है दोनों का संबंध?

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले वहां कई तरह के दांव पार्टियां खेलती नजर आ रही हैं।  अपने अपने अंदाज में हर पार्टी जनता से वोट की अपील कर रही है। इसी बीच इन दिनों पाकिस्तान चुनाव प्रचार का एक पोस्‍टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रहा पोस्टर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार  इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई का बताया जा रहा है। 

खास बात ये है कि इस पोस्टर में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल होना लाजिमी है कि माधुरी और अमिताभ पाक के पोस्टर में कैसे पहुंचे। ऐसे में खबरों की मानें तो पीटीआई के उम्मीदवार ने माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल अपने पोस्टर पर किया है। 

इन तस्‍वीरों के नीचे सरदार अब्बास डोगर और सरदार ओवैस डोगर लिखा हुआ है, सरदार अब्बास डोगर उम्मीदवार का नाम है क्योंकि दूसरी तस्वीर किसी बच्चे की लगी है जिसका नाम सरदार ओवैस डोगर लिखा हुआ है। इस पोस्टर पर बल्ला के चुनाव चिह्न भी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं पोस्टर के सबसे ऊपर  ऊर्दू में लिखा है कि मैं झुका नहीं, मैं बिका नहीं, कहीं छुप-छुपा के खड़ा नहीं! जो डटे हुए हैं लड़ाई के मैदान मैं! मुझे उन लोगों में तलाश कर। ऐसे में पोस्टर सामने आने के बाद छा गया है। 


वहीं,  खबरों की मानें तो ये पोस्टर झूठा है। कहा जा रहा है कि इस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार सरदार अब्‍बास डोगर के नाम से नहीं है और न ही पोस्टर पर छपी तस्वीर किसी उम्मीदवार की है। क्योंकि पोस्टर में जिन भी चीजों को प्रयोग हुआ है चुनाव चिह्न से लेकर हर फोटो वह सब फेक है।

पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि तस्वीर में दिखने वाला शख्स पीटीआई में नहीं है और न ही पाकिस्तान में यह कहीं से चुनाव लड़ रहा है। साथ ही कहा गया है कि इस तरह के सैकड़ों पोस्टर पाकिस्तान की सड़कों पर पीटीआई को बदनाम करने के लिए लगे हुए हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि कौन लोग हैं जो इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं।

Web Title: imran khan pakistan pti viral test amitabh bachchan madhuri dixit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे