इमरान खान ‘असहाय’ प्रधानमंत्री, पाकिस्तान में पत्रकारों के लिए डर का माहौल: हामिद मीर

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:17 IST2021-08-10T15:17:13+5:302021-08-10T15:17:13+5:30

Imran Khan 'helpless' PM, atmosphere of fear for journalists in Pakistan: Hamid Mir | इमरान खान ‘असहाय’ प्रधानमंत्री, पाकिस्तान में पत्रकारों के लिए डर का माहौल: हामिद मीर

इमरान खान ‘असहाय’ प्रधानमंत्री, पाकिस्तान में पत्रकारों के लिए डर का माहौल: हामिद मीर

इस्लामाबाद, 10 अगस्त पाकिस्तान के एक पत्रकार हामिद मीर ने कहा है कि इमरान खान एक “असहाय” प्रधानमंत्री हैं और देश में मीडिया कर्मियों के लिए “भय का वातावरण” बनता जा रहा है। पाकिस्तान के ताकतवर सैन्य प्रतिष्ठान के विरुद्ध कड़ी टिप्पणी करने पर मीर के कार्यक्रम पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।

वह जियो न्यूज चैनल पर प्राइमटाइम राजनीतिक चर्चा के शो ‘कैपिटल टॉक’ के मेजबान थे, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद में पत्रकार और यूट्यूबर असद अली तूर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमले के विरोध में 28 मई को पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें मीर ने आक्रोश से भरा भाषण दिया था।

मीर ने हमले की जवाबदेही तय करने की मांग की थी, जिसके बाद 30 मई को उनका शो बंद कर दिया गया था। देश की सेना के विरोध में बोलने वाले पत्रकारों पर इस तरह के हमले होते रहे हैं।

डॉन अखबार में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, इस्लामाबाद से बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को दिए साक्षात्कार में मीर ने पाकिस्तान में प्रेस की स्वतंत्रता के घटते दायरे और पत्रकारों के प्रति बढ़ते “डर के माहौल” की आलोचना की।

मीर ने बीबीसी के शो ‘हार्ड टॉक’ पर स्टीफन सैकर से कहा, “पाकिस्तान में लोकतंत्र होकर भी नहीं है। पाकिस्तान में संविधान होकर भी नहीं है। और मैं पाकिस्तान में सेंसरशिप का जीता जगता उदाहरण हूं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री खान व्यक्तिगत तौर पर उन पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, मीर ने कहा, “मेरे ऊपर लगाई गई पाबंदी के लिए इमरान खान सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि वह मुझे (टीवी से) हटाना चाहते हैं। लेकिन पिछले प्रधानमंत्रियों की तरह वह बहुत ताकतवर प्रधानमंत्री नहीं हैं। वह असहाय हैं और मेरी मदद नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran Khan 'helpless' PM, atmosphere of fear for journalists in Pakistan: Hamid Mir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे