इमरान खान ने बोरिस जॉनसन से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की

By भाषा | Updated: August 10, 2019 05:18 IST2019-08-10T05:18:42+5:302019-08-10T05:18:42+5:30

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बोरिस जॉनसन से फोन पर बात कर ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी

Imran Khan discusses Kashmir issue with Boris Johnson | इमरान खान ने बोरिस जॉनसन से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की

इमरान खान ने बोरिस जॉनसन से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बोरिस जॉनसन से फोन पर बात कर ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और कश्मीर के मुद्दे व भारत द्वारा राज्य के विशेष दर्जे को हटाए जाने के फैसले के बाद उपजे तनाव पर उनसे बात की।

बुधवार को हुई इस बातचीत के संदर्भ में डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र की गंभीर स्थिति पर चर्चा की और वार्ता के महत्व पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री जॉनसन के आधिकारिक आवास डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री को उनकी नई भूमिका के लिये बधाई देने बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का फोन आया था।

नेताओं ने कश्मीर की गंभीर स्थिति पर चर्चा की और वार्ता के महत्व पर सहमति जताई।” इसमें कहा गया, “उन्होंने ब्रिटेन और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।” ब्रिटिश सरकार ने भारत द्वारा सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान को रद्द किये जाने के बाद राज्य की स्थिति पर पूर्व में “चिंता” व्यक्त की थी।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब से जब उनके अमेरिका दौरे को लेकर मुद्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमनें स्थिति को लेकर हमारी कुछ चिंताएं जाहिर की हैं और शांति का आह्वान किया है। हम भारत सरकार के नजरिये से भी चीजों को स्पष्ट रूप से पढ़ रहे हैं।” 

Web Title: Imran Khan discusses Kashmir issue with Boris Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे