पाकिस्तान: इमरान खान 5 सीटों से विजयी घोषित, प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ

By भाषा | Published: August 9, 2018 11:24 PM2018-08-09T23:24:46+5:302018-08-09T23:24:46+5:30

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष ने सभी पांच निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की लेकिन उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित कुछ मामले के कारण इस पर संशय था। 

Imran Khan Declared winner from five constituencys in Pakistan | पाकिस्तान: इमरान खान 5 सीटों से विजयी घोषित, प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ

इमरान खान

नई दिल्ली, 9 अगस्त:इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को उन्हें लाहौर सहित चार संसदीय क्षेत्रों से विजेता घोषित किया है। इस फैसले से पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष ने सभी पांच निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की लेकिन उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित कुछ मामले के कारण इस पर संशय था। 

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) की अधिसूचना से गुरुवार उनके लिए राहत की खबर आयी। ईसीपी ने लाहौर के एनए-131 निर्वाचन क्षेत्र से उनकी जीत की घोषणा की। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के उम्मीदवार साद रफीक को हराया।

इस अधिसूचना के पहले उच्चतम न्यायालय ने लाहौर उच्च न्यायालय के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसने लाहौर-IX सीट से जीत की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी थी। एनए-131 लाहौर-नौ निर्वाचन क्षेत्र में करीबी मुकाबले में खान को 84,313 वोट मिले। उन्होंने रफीक को 600 से ज्यादा वोट से हराया।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Imran Khan Declared winner from five constituencys in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे