इमरान खान ने अपने वकील को सरकारी पाकिस्तानी टेलीविजन का प्रमुख नियुक्त किया

By भाषा | Published: November 24, 2020 09:38 PM2020-11-24T21:38:47+5:302020-11-24T21:38:47+5:30

Imran Khan appointed his lawyer as the head of government Pakistani television | इमरान खान ने अपने वकील को सरकारी पाकिस्तानी टेलीविजन का प्रमुख नियुक्त किया

इमरान खान ने अपने वकील को सरकारी पाकिस्तानी टेलीविजन का प्रमुख नियुक्त किया

इस्लामाबाद, 24 नवंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पनामा पेपर्स लीक मामले में उनकी कानूनी टीम की अगुवाई कर चुके एक वकील को सरकारी पाकिस्तानी टेलीविजन (पीटीवी) का प्रमुख नियुक्त किया है। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी।

डॉन अखबार के अनुसार वकील नईम बुखारी की संभवत: जल्दबाजी में नियुक्ति की गयी है, पिछले सप्ताह संघीय मंत्रिमंडल ने अपनी एक बैठक में उनकी नियुक्ति के लिए एक ब्योरे पर विचार किया था लेकिन पीटीवी अध्यक्ष के रूप में उन्हें लिये जाने पर मुहर नहीं लगायी थी।

अखबार के अनुसार सूचना मंत्रालय ने पीटीवी के तीन स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए ब्योरा पेश किया था और बुखारी, चार्टर्ड एकाउंटेंट सैयद वसीम रजा और मशहूर लेखक असगर नदीम सईद के नामों की को प्रमुख उम्मीदवारों के रूप सिफारिश की थी। बुखारी और नदीम 65 साल से अधिक के उम्र के हैं इसलिए मंत्रालय ने मंत्रिमंडल से उनके उम्र में छूट का अनुरोध किया।

अखबार के अनुसार लेकिन पीटीवी के निदेशकों एवं अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए मंत्रिमंडल द्वारा ब्योरा दोबारा सौंपे जाने के लिए कहे जाने के बाद भी सूचना मंत्रालय ने सोमवार को अपने आप ही बुखारी की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी।

मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि संघीय सरकार ने बुखारी की पीटीवी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नामांकन पर मुहर लगायी है। उनका तीन साल का कार्यकाल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran Khan appointed his lawyer as the head of government Pakistani television

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे