‘क्वाड’ भागीदारों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण उदाहरण : बाइडन प्रशासन के अधिकारी

By भाषा | Updated: February 10, 2021 12:36 IST2021-02-10T12:36:21+5:302021-02-10T12:36:21+5:30

Important example of cooperation between 'quad' partners: Biden administration officials | ‘क्वाड’ भागीदारों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण उदाहरण : बाइडन प्रशासन के अधिकारी

‘क्वाड’ भागीदारों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण उदाहरण : बाइडन प्रशासन के अधिकारी

वाशिंगटन, 10 फरवरी अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि ‘क्वाड’ स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत समेत अमेरिका के निकटतम सहयोगियों के साथ मिल कर काम करने की एक मिसाल है।

‘क्वाड’ चार देशों - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक सुरक्षा समूह है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने रोजाना संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि क्वाड, मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित में अमेरिका और भारत समेत हमारे करीबी भागीदारों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण उदाहरण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम क्वाड को गतिशील और महत्वपूर्ण क्षमता के रूप में देखते हैं और यही कारण है कि हम समुद्री सुरक्षा के साथ ध्यान दिए जाने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ कर रहे है। इसके साथ ही मौजूदा समय को परिभाषित करने वाले मुद्दों पर भी हम क्वाड के सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसमें कोविड-19 महामारी, जलवायु जैसे विषय भी हैं।

प्राइस उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि जो बाइडन प्रशासन ‘क्वाड’ सम्मेलन के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय घोषणा करने के लिए हमारे पास कोई ब्योरा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Important example of cooperation between 'quad' partners: Biden administration officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे