ट्रंप के खिलाफ महाभियोग : सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल पूर्व राष्ट्रपति के पक्ष में मतदान करेंगे
By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:22 IST2021-02-13T22:22:33+5:302021-02-13T22:22:33+5:30

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग : सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल पूर्व राष्ट्रपति के पक्ष में मतदान करेंगे
वाशिंगटन, 13 फरवरी (एपी) अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट के रिपब्लिकन नेता एम मैककोनेल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई के दौरान उनके पक्ष में मतदान करेंगे।
मैककोनेल के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।
कई लोगों ने यह उम्मीद जताई है कि पिछले महीने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हुए हमले के लिए लोगों को भड़काने के आरोप से ट्रंप को बरी किये जाने के पक्ष में सीनेट के शीर्ष रिपब्लिकन मैककोनेल मतदान करेंगे।
अमेरिकी राजनीतिक संवाद विशेषज्ञ जॉन फीरी ने कहा, ‘‘सीनेटर पार्टी को एकजुट रखना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।