श्रीलंका में मंगलवार से सांसदों का टीकाकरण शुरू होगा

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:09 IST2021-02-15T21:09:28+5:302021-02-15T21:09:28+5:30

Immunization of MPs will start in Sri Lanka from Tuesday | श्रीलंका में मंगलवार से सांसदों का टीकाकरण शुरू होगा

श्रीलंका में मंगलवार से सांसदों का टीकाकरण शुरू होगा

कोलंबो, 15 फरवरी श्रीलंका में सभी 225 सांसदों का कोविड-19 प्रतिरोधक टीकाकरण मंगलवार से शुरू होगा। यह जानकारी सोमवार को एक वरिष्ठ सांसद ने दी।

‘सर्जेंट एट आर्म्स ऑफ पार्लियामेंट’ नरेंद्र फर्नांडो ने संवाददाताओं से कहा कि सांसदों को सूचित कर दिया गया है कि टीका लगवाने के लिए वे यहां के सैन्य अस्पताल में पहुंचें।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें 16, 17 और 18 फरवरी को टीका लगवाने के लिए सूचित कर दिया गया है।’’

सेना के कमांडर जनरल शावेंद्र सिल्वा ने कहा कि सोमवार से आम नागरिकों को भी टीका लग रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे सबसे पहले पश्चिमी प्रांत में ज्यादा संवेदनशील लोगों को दिया जाएगा।’’

संसद के पूर्व अध्यक्ष डब्ल्यू जे एम लोकुबांदरा के कोविड-19 का शिकार बनने के बाद यह निर्णय किया गया।

श्रीलंका को भारत से टीके की पांच लाख नि:शुल्क खुराक मिली है और सरकार ने कहा कि 30 लाख टीके नयी दिल्ली से आयात किए जाएंगे।

इन टीकों को प्राथमिकता के आधार पर अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों, सैन्यकर्मियों और पुलिस को लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization of MPs will start in Sri Lanka from Tuesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे