टीकाकरण प्रमाण पत्र, पृथक-वास के बिना यात्रा फिर शुरू करने की दिशा में पहला कदम: सिंगापुर
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:29 IST2021-03-30T19:29:32+5:302021-03-30T19:29:32+5:30

टीकाकरण प्रमाण पत्र, पृथक-वास के बिना यात्रा फिर शुरू करने की दिशा में पहला कदम: सिंगापुर
सिंगापुर, 30 मार्च सिंगापुर के परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर चर्चा पृथक-वास के बिना यात्रा को फिर से शुरू करने की दिशा में पहला कदम होगी।
मंत्रालय ने कहा कि वह उन देशों और क्षेत्रों के साथ नई यात्रा व्यवस्थाओं को शुरू करने की संभावना तलाश रहा है जिन्होंने निगरानी, जांच, संपर्कों का पता लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों के जरिए संक्रमण को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है।
‘स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर में मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि टीकाकरण कोविड-19 संक्रमण दर को और कम करेगा।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठनों और द्विपक्षीय स्तर पर टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर इन चर्चाओं में कुछ समय लगेगा, क्योंकि अधिकतर स्थानों पर अभी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।