आईएमएफ ने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये 650 अरब डॉलर के विस्तार को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:40 IST2021-07-09T21:40:55+5:302021-07-09T21:40:55+5:30

IMF approves expansion of $ 650 billion for the fight against the epidemic | आईएमएफ ने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये 650 अरब डॉलर के विस्तार को मंजूरी दी

आईएमएफ ने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये 650 अरब डॉलर के विस्तार को मंजूरी दी

वाशिंगटन, नौ जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक रूप से कमजोर राष्ट्रों की मदद के लिये संसाधनों में 650 अरब अमेरिकी डॉलर के विस्तार को मंजूरी दी है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा ने शुक्रवार को कहा कि 190 राष्ट्रों को कर्ज देने वाले संस्थान के इतिहास में अपनी तरह के सबसे बड़े विस्तार वाली यह नयी मदद “दुनिया के लिये एक उत्साहवर्धक सहायता” होगी।

वित्त पोषण विस्तार के आकार को संदर्भ में रखने के लिये आईएमएफ ने 2008 के वित्तीय संकट के बाद एसडीआर भंडार में 250 अरब डॉलर की वृद्धि को मंजूरी दी थी।

यह ट्रंप प्रशासन द्वारा अपनाए गए रुख के विपरीत था और यह फरवरी में शुरू हुआ जब बाइडन प्रशासन ने इसके पीछे प्रयास शुरू किए।

कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों ने वित्त पोषण पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि आईएमएफ के विस्तारित संसाधन से चीन,रूस और ईरान जैसे अमेरिका के दुश्मनों को फायदा होगा। अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों ने हालांकि इस मदद का पुरजोर समर्थन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMF approves expansion of $ 650 billion for the fight against the epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे