फ्रांस में जासूसी अभियान को लेकर आइकिया पर 12 लाख डॉलर का जुर्माना

By भाषा | Published: June 15, 2021 05:25 PM2021-06-15T17:25:33+5:302021-06-15T17:25:33+5:30

Ikea fined $1.2 million over espionage operation in France | फ्रांस में जासूसी अभियान को लेकर आइकिया पर 12 लाख डॉलर का जुर्माना

फ्रांस में जासूसी अभियान को लेकर आइकिया पर 12 लाख डॉलर का जुर्माना

वर्साय, 15 जून (एपी) फ्रांस की एक अदालत ने फर्नीचर व घर की साज-सज्जा संबंधी सामान की बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी आइकिया पर फ्रांस में संघ के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और कुछ अप्रसन्न ग्राहकों की जासूसी का अभियान चलाने को लेकर 10 लाख से ज्यादा यूरो (12 लाख अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना और हर्जाना लगाया है।

आइकिया फ्रांस के दो पूर्व कार्यकारियों को दोषी पाया गया और योजना को लेकर उन्हें जुर्माने के साथ ही निलंबित कारावास की सजा सुनाई गई है।

हाई प्रोफाइल मुकदमे के 13 अन्य प्रतिवादियों में से कुछ को बरी कर दिया गया जबकि कुछ को निलंबित सजा सुनाई गई है।

इस गलत कृत्य का खुलासा करने में मदद करने वाले आइकिया के पूर्व कर्मी अबेल अमारा ने फैसले को “नागरिकों की सुरक्षा में बड़ा कदम बताया…मुझे इस बात की खुशी है कि फ्रांस में न्याय है।”

वर्साय अदालत में न्यायाधीशों ने पाया कि आइकिया की फ्रेंच सहायक कंपनी ने 2009 से 2012 के बीच गड़बड़ी पैदा करने वाले कर्मियों को अलग करने तथा शिकायत करने वाले ग्राहकों के लिये जासूसी का इस्तेमाल किया।

मजदूर संघों का आरोप है कि आइकिया फ्रांस ने अवैध तरीके से पुलिस फाइल हासिल करने और अवैध रूप से व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने जैसे फर्जी तरीकों से व्यक्तिगत आंकड़े जुटाए। आइकिया फ्रांस के वकीलों ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि कंपनी की “सामान्य रूप से जासूसी” की कोई रणनीति थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ikea fined $1.2 million over espionage operation in France

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे