अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग से पहले इमरान खान ने कहा- अगर शाहबाज शरीफ सत्ता में आए तो करेंगे अमेरिका की गुलामी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2022 19:26 IST2022-04-02T18:53:12+5:302022-04-02T19:26:30+5:30

अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ सत्ता में आते हैं तो वह अमेरिका की गुलामी करेंगे।

If Shahbaz Sharif takes over, they will do slavery of America says Pakistan PM Imran Khan in a public address a day ahead of trust vote | अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग से पहले इमरान खान ने कहा- अगर शाहबाज शरीफ सत्ता में आए तो करेंगे अमेरिका की गुलामी

अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग से पहले इमरान खान ने कहा- अगर शाहबाज शरीफ सत्ता में आए तो करेंगे अमेरिका की गुलामी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी संकट को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से ठीक एक दिन पहले एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ सत्ता में आते हैं तो वह अमेरिका की गुलामी करेंगे। शाहबाज शरीफ इस समय विपक्ष और पीएमएल (एन) के नेता हैं और यह माना जा रहा है कि इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद शरीफ ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं पाकिस्तान के युवाओं से आज और कल आंदोलन करने का आग्रह करता हूं, बाहरी ताकतों की इस साजिश के खिलाफ और वर्तमान पाकिस्तान के 'मीर सादिक और मीर जाफर' के खिलाफ आवाज उठाएं।

विश्वास मत से एक दिन पहले एक सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि "हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान ख़ान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ संबंध अच्छे होंगे।

बता दें कि पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। नया पाकिस्‍तान बनाने का वादा कर सत्‍ता पर काबिज होने वाले इमरान खान को सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन मिला हुआ है। यहां पर बहुमत का आंकड़ा 172 सीटों का है। लेकिन इमरान की पार्टी पीटीआई के पास 155 सीटें हैं। जबकि विपक्ष के पास बहुमत से भी पार का आंकड़ा पहुंच रहा है। 

Web Title: If Shahbaz Sharif takes over, they will do slavery of America says Pakistan PM Imran Khan in a public address a day ahead of trust vote

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे