अगर एहतियाती उपायों का पालन नहीं हुआ तो बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन : मंत्री असद उमर

By भाषा | Updated: April 21, 2021 16:50 IST2021-04-21T16:50:59+5:302021-04-21T16:50:59+5:30

If precautionary measures are not followed then there may be a lockdown in big cities: Minister Asad Omar | अगर एहतियाती उपायों का पालन नहीं हुआ तो बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन : मंत्री असद उमर

अगर एहतियाती उपायों का पालन नहीं हुआ तो बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन : मंत्री असद उमर

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 21 अप्रैल पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए गठित शीर्ष निकाय के प्रमुख ने बुधवार को आगाह किया कि अगर संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती उपायों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सरकार बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा सकती है।

योजना मंत्री असद उमर की यह टिप्पणी कोरोना वायरस महामारी की खराब होती स्थिति और गत 24 घंटे में कोविड-19 से 148 लोगों की मौत के बाद आई है।

देश में महामारी से निपटने के लिए गठित शीर्ष निकाय राष्ट्रीय कमान और परिचालन केंद्र (एनसीओसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि स्थिति अच्छी नहीं है, लोग एहतियाती उपायों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ एनसीओसी में हमने महामारी के हालात की समीक्षा की जो बहुत खराब हैं। हमने कई पाबंदियां लगाने का फैसला किया जिसकी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

उमर ने कहा, ‘‘ और भी पांबदियां लगाई जाएंगी। मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि जिस स्तर पर संक्रमण फैल रहा है और हमारे अस्पताल मरीजों से भर रहे हैं...अगर हमने कदम नहीं उठाए, तो हमारे पास बड़े शहरों में लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If precautionary measures are not followed then there may be a lockdown in big cities: Minister Asad Omar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे