डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दौरे से पहले की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं', लेकिन अभी नहीं करेंगे बड़ी डील

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 19, 2020 08:45 IST2020-02-19T08:35:14+5:302020-02-19T08:45:11+5:30

डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। 

I happen to like PM Modi a lot, We can have a trade deal with India says Donald Trump in Washington on his visit to India | डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दौरे से पहले की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं', लेकिन अभी नहीं करेंगे बड़ी डील

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि वह पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं। ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और आयोजन स्थल के बीच हम (ट्रंप और मोदी) 70 लाख लोगों से मिलने वाले हैं।' उन्होंने मोटेरा स्टेडियम को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है और बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

उन्होंने आगे कहा, 'हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं इस बड़े सौदे को वास्तव में बचाकर रखना चाहता हैं, हो सकता है कि चुनावों से पहले यह समझौता किया जाए, लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा।'


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बता चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। 

ट्रंप प्रसिद्ध गांधी आश्रम जाएंगे और नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ करीब 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे, जोकि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम और इंदिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक जाएगा। पटेल ने कहा कि एनएसजी की एंटी स्नाइपर टीम भी रूट पर तैनात रहेगी। 

इस दौरान खोजी और बम निरोधक दस्ते पहले से ही पूरे रूट की पड़ताल में जुटे हैं। होटलों में ठहरे नए मेहमानों की जानकारी जांचने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासतौर पर विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

Web Title: I happen to like PM Modi a lot, We can have a trade deal with India says Donald Trump in Washington on his visit to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे