मैक्सिको में प्रशांत तट पर तूफान रिक ने जोर पकड़ा

By भाषा | Updated: October 24, 2021 09:03 IST2021-10-24T09:03:54+5:302021-10-24T09:03:54+5:30

Hurricane Rick hits the Pacific coast in Mexico | मैक्सिको में प्रशांत तट पर तूफान रिक ने जोर पकड़ा

मैक्सिको में प्रशांत तट पर तूफान रिक ने जोर पकड़ा

मैक्सिको सिटी, 24 अक्टूबर (एपी) मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर शनिवार को तूफान रिक ने जोर पकड़ा और इसके सोमवार को मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की संभावना है।

यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि मैदानी हिस्से से टकराने से पहले रिक 120 मील प्रति घंटे (195 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार वाले भीषण तूफान का रूप ले सकता है। तूफान के लाजारो कार्डेनास और मंजानिलो बंदरगाह के बीच कहीं टकराने की आशंका है।

तूफान की पहचान तटीय रिसॉर्ट जिहुआतानेजो के दक्षिण में लगभग 195 मील (315 किलोमीटर) की दूरी पर हुई। हवाओं की रफ्तार 85 मील प्रति घंटे (135 किलोमीटर प्रति घंटे) थी और यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम में सात मील प्रति घंटे (11 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से बढ़ रहा था। केंद्र ने चेतावनी दी कि रिक के प्रभाव से अचानक बाढ़ आ सकती है और भूस्खलन हो सकता है।

इसके जिहुआतानेजो के पश्चिम तट के एक भाग से टकराने का अनुमान था जहां कोई रिसॉर्ट नहीं है, लेकिन इसमें दो प्रमुख बंदरगाह और पहाड़ी इलाके शामिल हैं जहां पूर्व में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। पुंटा सान टेल्मो के तट पास अकापुल्को के पश्चिम में तूफान की चेतावनी दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hurricane Rick hits the Pacific coast in Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे