दक्षिण अफगानिस्तान में अस्पताल पर हमला, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: August 1, 2021 01:40 AM2021-08-01T01:40:45+5:302021-08-01T01:40:45+5:30

Hospital attacked in southern Afghanistan, one dead | दक्षिण अफगानिस्तान में अस्पताल पर हमला, एक व्यक्ति की मौत

दक्षिण अफगानिस्तान में अस्पताल पर हमला, एक व्यक्ति की मौत

काबुल, 31 जुलाई (एपी) अफगानिस्तान के एक निजी अस्पताल के मालिक ने दावा कि अफगान वायुसेना द्वारा शनिवार को अस्पताल पर बम से हमला किया गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल को गलती से इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि सेना को शक हुआ कि इस अस्पताल में तालिबानी लड़ाकों का उपचार किया जा रहा है।

लश्कर गाह स्थित 20 बिस्तरों वाले अफगान एरियाना स्पेशएलिटी अस्पताल के मालिक डॉ मोहम्मद दीन नारेवाल ने कहा कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर उनके अस्पताल को निशाना बनाया गया। हालांकि, नारेवाल ने कहा कि उनके अस्पताल में किसी भी तालिबानी लड़ाके का उपचार नहीं हो रहा था।

प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्लाह ने पुष्टि की कि अस्पताल पर अफगान वायुसेना ने हमला किया था और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital attacked in southern Afghanistan, one dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे