सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:13 IST2021-06-25T17:13:44+5:302021-06-25T17:13:44+5:30

Honorary Oscar Awards to Samuel L. Jackson, Ellen May and Liv Ullman | सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार

सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुस्कार

लॉस एंजिलिस, 25 जून एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) दिग्गज अभिनेता सैमुअल एल जैक्सन, एलेन मे और लिव उलमैन को मानद ऑस्कर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेगी।

अकादमी ने बृहस्पतिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में यह खबर साझा की।

यह पुरस्कार सिनेमा में असाधारण योगदान या उत्कृष्ट कार्य के लिए जीवन भर की उपलब्धि के तौर पर प्रदान किया जाता है।

वहीं, दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता डैनी ग्लोवर को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार चलचित्र कला और विज्ञान के क्ष्रेत्र में उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके मानवीय कार्यो से फिल्म उद्योग का नाम रौशन हुआ ह"।

15 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाले अकादमी के 12वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अकादमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा, "हम फिल्म और समाज दोनों पर गहरा प्रभाव डालने वाले चार दिग्गजों को इस वर्ष के गवर्नर्स पुरस्कार प्रदान करने को लेकर रोमांचित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honorary Oscar Awards to Samuel L. Jackson, Ellen May and Liv Ullman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे