हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक कारोबारी को 13 महीने की जेल

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:36 IST2021-12-13T17:36:02+5:302021-12-13T17:36:02+5:30

Hong Kong's pro-democracy businessman jailed for 13 months | हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक कारोबारी को 13 महीने की जेल

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक कारोबारी को 13 महीने की जेल

हांगकांग, 13 दिसंबर (एपी) हांगकांग की एक अदालत ने तियान आन मेन घटना की याद में पिछले साल आयोजित एक प्रतिबंधित प्रदर्शन में हिस्सा लेने का अनुरोध करने के मामले में कार्यकर्ता एवं कारोबारी जिमी लई को सोमवार को 13 महीने की जेल की सजा सुनाई।

चीन अर्द्धस्वायत्तशासी हांगकांग में प्रदशनों को कुचलने के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई के बीच अदालत का यह फैसला आया है।

जिला अदालत ने सात अन्य लोगों को समान आरोपों के लिए दोषी करार दिया और उन्हें 14 महीने तक जेल की सजा सुनाई। महामारी नियंत्रण के प्रयासों के आधार पर हांगकांग सरकार ने प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया था।

अखबार ‘ऐपल डेली’ के संस्थापक लई लोकतंत्र समर्थक रैली में हिस्सा लेने के सिलसिले में पहले से जेल में हैं और उन्हें कुल 20 महीने जेल की सजा भुगतनी होगी। लोकतंत्र समर्थक यह अखबार अब बंद हो चुका है। लई को वर्ष 1989 में बीजिंग के तियान आन मेन चौक पर लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ सेना की कार्रवाई के विरोध में अन्य लोगों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का दोषी ठहराया गया है।

लई के साथ वकील चो हांग तुंग और पूर्व संवादददाता ग्वेनेथ हो को भी दोषी ठहराया गया है। कार्यकर्ता ली च्यूक यान को भी सोमवार को सजा सुनाई गई।

लई को पिछले साल गैरकानूनी जमावड़ा करने के आरोप में 14 महीने की सजा सुनाई गई। पुलिस की चेतावनी के बावजूद हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में प्रदर्शन के दौरान हजारों लोगों ने मोमबत्तियां जलाई थी और लोकतंत्र के समर्थन में गाने गाए थे।

लई के अखबार को जून में बंद करना पड़ा क्योंकि पुलिस ने इसकी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्त कर ली। अखबार के कार्यालय में तलाशी ली गई और पांच शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोप लगाया था कि दूसरे देशों के साथ साठगांठ कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया। लोकतंत्र समर्थकों के समूह ‘हांगकांग अलायंस’ को भी सितंबर में भंग कर दिया गया। सरकार ने आरोप लगाया था कि यह समूह विदेशी हितों के लिए काम कर रहा था। समूह के नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया था। वर्तमान में लई (73) वर्ष 2019 में अवैध तरीके से आयोजित रैलियों के लिए 14 महीने की जेल की सजा काट रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong's pro-democracy businessman jailed for 13 months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे