हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई

By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:27 IST2021-01-11T17:27:14+5:302021-01-11T17:27:14+5:30

Hong Kong's new top judge calls for fairness in courts | हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई

हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई

हांगकांग, 11 जनवरी (एपी) हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने सोमवार को चेतावनी दी कि अर्द्ध-स्वायत्त चीनी क्षेत्र की अदालतों को दिखाना होगा कि वे निष्पक्ष हैं। उनका यह बयान राजनीतिक आरोप वाले अनेक मामलों के मद्देनजर आया है।

हांगकांग में 2019 में महीनों तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राजनीतिक संकट की स्थिति है। इन प्रदर्शनों के बाद बीजिंग ने असंतोष के स्वरों को दबाते हुए शहर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया था। लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कानून को हांगकांग की आजादी का दमन करार दिया।

पिछले सप्ताह पुलिस की कार्रवाई में 55 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को शपथ ग्रहण करने वाले हांगकांग के मुख्य न्यायाधीश एंड्रयू चियुंग ने कहा कि शहर की अदालतों के न्यायाधीशों को अदालतों में विशेष रूप से राजनीतिक प्रकृति के मामलों में अपनी टिप्पणियों में या लिखित फैसलों में निष्पक्षता दर्शानी चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong's new top judge calls for fairness in courts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे