हांगकांग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला फिर शुरू, स्टेशन की ओर मार्च

By भाषा | Published: July 7, 2019 06:45 PM2019-07-07T18:45:39+5:302019-07-07T18:45:39+5:30

अब इस प्रदर्शन में लोकतांत्रिक सुधार की मांग भी शामिल हो गयी है। आयोजकों ने बताया कि मार्च के तहत सिम शा सूई में 2,30,000 लोग सड़कों पर आए। चीनी पर्यटकों के बीच शहर का यह हिस्सा काफी लोकप्रिय है। पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन में 56,000 लोग शामिल हुए।

Hong Kong protesters march to train station | हांगकांग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला फिर शुरू, स्टेशन की ओर मार्च

हांगकांग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला फिर शुरू, स्टेशन की ओर मार्च

हांगकांग में सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने रविवार को एक रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य विरोध प्रदर्शन के जरिए शहर में चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाना है। पिछले सोमवार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुआ था। हजारों युवाओं, नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का प्रयास किया था।

पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस के साथ लोगों की झड़पें भी हुयी हैं। यह प्रदर्शन एक कानून के कारण किया जा रहा है जिसके जरिए लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है। प्रदर्शन के बाद विधेयक को लाने का प्रयास रोक लिया गया लेकिन लोगों का आक्रोश नहीं थमा है।

अब इस प्रदर्शन में लोकतांत्रिक सुधार की मांग भी शामिल हो गयी है। आयोजकों ने बताया कि मार्च के तहत सिम शा सूई में 2,30,000 लोग सड़कों पर आए। चीनी पर्यटकों के बीच शहर का यह हिस्सा काफी लोकप्रिय है। पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन में 56,000 लोग शामिल हुए।

आयोजकों का कहना है कि मार्च के जरिए वह शहर में आए चीन के लोगों को बताना चाहते हैं कि यह प्रदर्शन किसलिए चल रहा है। प्रदर्शनकारी विधेयक को पूरी तरह वापस लेने, पुलिस द्वारा आंसू गैस और रबड़ की गोलियों के इस्तेमाल की स्वतंत्र जांच कराने, गिरफ्तार लोगों के लिए माफी और शहर की गैर निर्वाचित नेता केरी लाम के पद से हटने की मांग कर रहे हैं।

एक प्रदर्शनकारी एडिसन एंग ने कहा, ‘‘हम चीन के पर्यटकों समेत तमाम पर्यटकों को दिखाना चाहते हैं कि हांगकांग में क्या हो रहा है और वो इस बारे में जानकर चीन लौटेंगे।’’

Web Title: Hong Kong protesters march to train station

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन