हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा, "मतदाताओं ने सरकार के प्रति किया असंतोष जाहिर"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 10:33 IST2019-11-26T10:33:24+5:302019-11-26T10:33:24+5:30

पिछले सप्ताहह के अंत में हांगकांग में जिला परिषद चुनाव में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन लोगों ने सोमवार को घोषित हुए परिणामों में अपने विरोधियों पर अभूतपूर्व बढ़त बना कर साफ कर दिया कि देश की जनता प्रदर्शनकारियों के साथ है।

Hong kong leader carrie laim admits voters dissatisfaction with government | हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा, "मतदाताओं ने सरकार के प्रति किया असंतोष जाहिर"

हांगकांग की नेता कैरी लैम

Highlightsलोकतंत्र समर्थकों ने कुल 452 सीटों में से 278 सीटें पर विजय हासिल करके नया इतिहास रच दिया।12 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गई हैं।

हांगकांग की बेहद अलोकप्रिय नेता कैरी लैम ने मंगलवार को स्वीकार किया कि पिछले सप्ताह के अंत में हुए चुनाव में जनता ने उनकी सरकार के प्रति असंतोष को प्रकट किया है, लेकिन उन्होंने शहर के लोकतंत्र-समर्थक आंदोलन को कोई नई रियायत नहीं दी। लैम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार को संपन्न जिला परिषद चुनाव में सरकार की कमियों सहित मौजूदा अस्थिर माहौल से निपटने और निश्चित रूप से हिंसा को समाप्त करने में लगे समय से नाखूशी को लेकर चिंता उत्पन्न की है।

मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने संकल्प लिया कि उनकी सरकार समुदाय-स्तर के चुनाव के परिणाम को गंभीरता से लेगी, जिसमें चीन समर्थक उनकी सरकार को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपने शासन में सुधार भी करेगी । गौरतलब है कि हांगकांग में  शहर की 452 सदस्यीय  सीटों के लिए चुनाव हुआ था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले सप्ताहह के अंत में हांगकांग में जिला परिषद चुनाव में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन लोगों ने सोमवार को घोषित हुए परिणामों में अपने विरोधियों पर अभूतपूर्व बढ़त बना कर साफ कर दिया कि देश की जनता प्रदर्शनकारियों के साथ है। लोकतंत्र समर्थकों ने कुल 452 सीटों में से 278 सीटें पर विजय हासिल करके नया इतिहास रच दिया। इनकी तुलना में चीन समर्थक उम्मीदवार केवल 42 सीटों पर ही जीत हासिल कर सके। 12 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गई हैं।

Web Title: Hong kong leader carrie laim admits voters dissatisfaction with government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे