हांगकांग हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें शुरू, 70 दिनों से जारी है गतिरोध

By भाषा | Updated: August 14, 2019 10:06 IST2019-08-14T10:06:27+5:302019-08-14T10:06:27+5:30

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोका। इसके बाद देर शाम हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। वे दो व्यक्तियों के जासूस या पुलिस का आदमी होने का अरोप लगा रहे थे।

Hong Kong: flights resume at airport after clashes between protesters and police | हांगकांग हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें शुरू, 70 दिनों से जारी है गतिरोध

हांगकांग हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें शुरू, 70 दिनों से जारी है गतिरोध

Highlightsप्रदर्शनकारियों ने मंगलवार लगातार दूसरे दिन हवाई अड्डे के दो टर्मिनल को बाधित कर दिया थाहांगकांग में 10 हफ्ते से राजनीतिक गतिरोध जारी है।

हांगकांग हवाई अड्डे पर लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शनों की वजह से मची अफरा-तफरी के एक दिन बाद बुधवार को अधिकतर उड़ाने निर्धारित समय पर रवाना हुईं।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार लगातार दूसरे दिन हवाई अड्डे के दो टर्मिनल को बाधित कर दिया था, जिसकी वजह से सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हांगकांग में 10 हफ्ते से राजनीतिक गतिरोध जारी है।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोका। इसके बाद देर शाम हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। वे दो व्यक्तियों के जासूस या पुलिस का आदमी होने का अरोप लगा रहे थे।

हालांकि, बुधवार सुबह अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने टर्मिनल की इमारत खाली कर दी और इसके बाद नियमित समयसारिणी के अनुसार विमानों का परिचालन शुरू हुआ।

हवाई अड्डे की वेबसाइट की मुताबिक मंगलवार रात दर्जनों विमानों ने उड़ान भरी और बुधवार को भी सैकड़ों उड़ानें संचालित होनी है हालांकि इनमें से कई उड़ानों में देरी की सूचना है। 

Web Title: Hong Kong: flights resume at airport after clashes between protesters and police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन