हिमालय के2: पर्वतारोहियों का पता नहीं चलने के बाद बचाव अभियान निलंबित

By भाषा | Updated: February 8, 2021 00:22 IST2021-02-08T00:22:55+5:302021-02-08T00:22:55+5:30

Himalayan 2: Rescue operation suspended after climbers not detected | हिमालय के2: पर्वतारोहियों का पता नहीं चलने के बाद बचाव अभियान निलंबित

हिमालय के2: पर्वतारोहियों का पता नहीं चलने के बाद बचाव अभियान निलंबित

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात फरवरी विश्व की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी हिमालय पर्वत श्रृंखला के2 पर चढ़ाई के दौरान दो दिन पहले लापता हुए पाकिस्तान के विख्यात पर्वतारोही मोहम्मद अली सदपारा समेत दो अन्य पर्वतारोहियों का पता लगाने में विफल रहने के बाद पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों ने तलाश व बचाव अभियान निलंबित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि सदपारा और दो अन्य पर्वतारोही-आइसलैंड के जॉन स्नोरी और चिली के जुआन पाब्लो 8,611 मीटर ऊंची के2 चोटी पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और शुक्रवार रात को लापता हो गए।

सेना के दो हेलीकॉप्टर अपनी अधिकतम सीमा 7,800 मीटर तक गए और करीब एक घंटे तक उनका पता लगाने के लिए हवाई मुआयना किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी करार हैदरी ने इन तीनों की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की।

स्थानीय उपायुक्त करीम दाद गुघताई ने मीडिया को बताया कि इसी बीच सदपारा के बेटे साजिद के2 से स्कार्दू लौट आए हैं क्योंकि उनकी ऑक्सीजन किट में कुछ दिक्कतें आ गई थीं।

साजिद ने भी मीडिया से बात की और कहा कि इतने सर्द मौसम में उनके जीवित बचने की संभावनाएं कम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himalayan 2: Rescue operation suspended after climbers not detected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे