एच.ई.आर ने गीत की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता
By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:48 IST2021-03-15T21:48:05+5:302021-03-15T21:48:05+5:30

एच.ई.आर ने गीत की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता
लॉस एंजिलिस, 15 मार्च अमेरिकी गायिका एच.ई.आर ने अपने गाने ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए ‘सॉन्ग ऑफ दि ईयर’ की श्रेणी में 2021 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
एच.ई.आर का असल नाम गैब्रिएला विल्सन है। उन्होंने मिनीपोलिस में पुलिस द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद देश भर में फैले ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ प्रदर्शन के बीच पिछले साल जून में ‘ आई कांट ब्रीद’ गाना रिलीज किया था।
गायिका ने ‘सॉन्ग ऑफ दि ईयर’ की श्रेणी में पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। इससे पहले वह दो बार इस श्रेणी में नामित की जा चुकी थी।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से लक्ष्य रहा है कि वह अपने संगीत के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।