ओलंपिक रनर एग्नेस टिरोप की हत्या के मामले में उनका पति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:58 IST2021-10-15T15:58:05+5:302021-10-15T15:58:05+5:30

Her husband arrested in connection with the murder of Olympic runner Agnes Tirope | ओलंपिक रनर एग्नेस टिरोप की हत्या के मामले में उनका पति गिरफ्तार

ओलंपिक रनर एग्नेस टिरोप की हत्या के मामले में उनका पति गिरफ्तार

नौरोबी, 15 अक्टूबर (एपी) केन्या पुलिस ने राष्ट्रव्यापी तलाशी अभियान चलाकर ओलंपिक रनर एग्नेस टिरोप के पति इब्राहिम रोटिक को तटीय शहर मोमबासा से गिरफ्तार कर लिया, जहां वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। अब उसके खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला चलाया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि रोटिक को बृहस्पतिवार रात नौ बजे से कुछ देर पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला और अंतत: कुछ घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता टिरोप मंगलवार को इटेन शहर में अपने घर में मृत पाई गई थीं। टिरोप का शव खून में लथपथ मिला था। उनके पेट में चाकू मारे जाने के निशान मिले थे।

पुलिस ने कहा कि वारदात के तत्काल बाद रोटिक की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई। रोटिक ने अपने परिवार को फोन पर रोते हुए कथित तौर पर कहा था कि उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। इस फोन कॉल के बाद से वह फरार था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Her husband arrested in connection with the murder of Olympic runner Agnes Tirope

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे