द अफ्रीका में छात्र को शौचालय के गड्ढे में भेजने पर हेडमास्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:19 IST2021-03-17T22:19:05+5:302021-03-17T22:19:05+5:30

Headmaster arrested for sending student to toilet pit in The Africa | द अफ्रीका में छात्र को शौचालय के गड्ढे में भेजने पर हेडमास्टर गिरफ्तार

द अफ्रीका में छात्र को शौचालय के गड्ढे में भेजने पर हेडमास्टर गिरफ्तार

जोहानिसबर्ग, 17 मार्च (एपी) दक्षिण अफ्रीका में 11 वर्षीय एक छात्र को शौचालय के गड्ढे में जाने के लिए बाध्य करने पर एक स्कूल के हेडमास्टर पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक हेडमास्टर का फोन शौचालय के गड्ढे में गिर गया था और उसे निकालने के लिए उसने छात्र को भेजा।

ईस्टर्न केप प्रांत में स्थित लुथूथू जूनियर माध्यमिक स्कूल के हेडमास्टर लुबेको मगानडेला को नौकरी को से निकाल दिया गया है और अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए ले जाने से पहले अधिकारी घटना की छानबीन कर रहे हैं।

घटना इस महीने की शुरुआत में हुई थी जब मगानडेला ने स्कूल के शौचालय में गलती से अपना फोन गिरा दिया था।

आरोप है कि उसने फोन को निकालने के लिए छात्र को रस्सी के सहारे लटका कर शौचालय के गड्ढे में भेजा। छात्र को फोन नहीं मिला और वह गंदगी से सना हुआ बाहर निकला।

हेडमास्टर ने छात्र को इस काम के लिए 200 रैंड (13 डॉलर) देने के वादा किया था लेकिन केवल 50 रैंड (तीन डॉलर) ही दिए।

छात्र की दादी ने दक्षिण अफ्रीकी समाचार पत्र ‘ग्राउंड अप’ से कहा कि वह खुश हैं कि मामले की छानबीन हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headmaster arrested for sending student to toilet pit in The Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे