फिर करीब आ रहे हैं ईरान और रूस, अमेरिका को पड़ेगा भारी

By भाषा | Updated: June 9, 2018 16:03 IST2018-06-09T16:03:59+5:302018-06-09T16:03:59+5:30

एससीओ में ईरान को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है। पुतिन ने कहा कि रूस एससीओ में ईरान की पूर्णकालिक सदस्यता का समर्थन करेगा

Hassan Rouhani and Vladimir Putin talk on us exit from nuclear deal | फिर करीब आ रहे हैं ईरान और रूस, अमेरिका को पड़ेगा भारी

फिर करीब आ रहे हैं ईरान और रूस, अमेरिका को पड़ेगा भारी

चीन, 9 जून: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरानी परमाणु करार से अमेरिका के अलग होने के बाद वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से हालात पर चर्चा करना पसंद करेंगे। चीन के चिंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के इतर पुतिन से अपनी शनिवार की मुलाकात की शुरुआत में रूहानी ने रूस और ईरान के बीच करीबी रिश्तों को सराहा।

एससीओ में ईरान को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है। पुतिन ने कहा कि रूस एससीओ में ईरान की पूर्णकालिक सदस्यता का समर्थन करेगा। रूहानी ने कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के मुद्दे पर ‘‘ दोनों देशों के बीच अहम और गंभीर चर्चा की जरूरत है। ’’

उन्होंने सीरिया में रूस - ईरान सहयोग की भी तारीफ करते हुए कहा , ‘‘ क्षेत्र में हमारी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। रूस और ईरान ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का पुरजोर समर्थन किया है जिससे असद को युद्ध का रुख अपने पक्ष में मोड़ने में मदद मिली है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Hassan Rouhani and Vladimir Putin talk on us exit from nuclear deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे