पेशावर, छह जनवरी (एपी) पाकिस्तान के एक घर में हथगोला फटने की घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। बच्चों को यह हथगोला बुधवार को मिला और वह उसे घर ले आये । पुलिस ने यह जानकारी दी ।
स्थानीय पुलिस अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि पेशावर में बच्चों को यह हथगोला एक खुले इलाके में मिला । उन्होंने बताया कि बच्चे इसे घर ले आये ।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल हुये तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है ।
पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी है जो अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।