इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का संस्थापक सदस्य, रिपोर्ट में दावा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 11, 2023 06:44 PM2023-10-11T18:44:25+5:302023-10-11T18:45:21+5:30

दुखन की मौत की रिपोर्ट इजराइल के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि उसने गाजा पर ड्रोन हमलों में हमास के अर्थव्यवस्था मंत्री और समूह के पोलित ब्यूरो के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है।

Hamas founding member killed in Israeli airstrike, report claims | इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का संस्थापक सदस्य, रिपोर्ट में दावा

(फाइल फोटो)

Highlightsइजराइल के हवाई हमले में मारा गया हमास का संसथापक सदस्य - रिपोर्टअब्द अल-फ़तह दुखन के मारे जाने की खबरअब्द अल-फ़तह दुखन को "अबू ओसामा" के नाम से जाना जाता है

Israel-Hamas war: इजराइल में पिछले सप्ताहांत के विनाशकारी हमलों के पीछे के आतंकी संगठन हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक के मंगलवार को गाजा पर इजराइली हमले में मारे जाने की खबर है। इज़राइल के KAN सार्वजनिक प्रसारक ने फ़िलिस्तीनी रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि अब्द अल-फ़तह दुखन, जिसे "अबू ओसामा" के नाम से जाना जाता है, मध्य गाजा में नुसीरत में बमबारी के दौरान मारा गया।

दुखन की मौत की रिपोर्ट इजराइल के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि उसने गाजा पर ड्रोन हमलों में हमास के अर्थव्यवस्था मंत्री और समूह के पोलित ब्यूरो के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है। 

अल-नुसैरात शरणार्थी शिविर में एक स्कूल प्रिंसिपल दुखन दिसंबर 1987 में गाजा में मुस्लिम ब्रदरहुड की बैठक में उपस्थित लोगों में से थे। इसी बैठक में सदस्यों ने इजरायल के कब्जे के लिए उग्रवादी विरोध पर सहमति व्यक्त की थी और  समूह के चार्टर को लिखा गया था जो  इजराइल के विनाश का आह्वान करता है।

बता दें कि हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और पूरे इलाके में भयंकर तनाव है। इजराइल गाजा में हमले कर रहा है। इजराइली युद्धक विमान गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से भी गोले दागे गए जिसका सेना ने जवाब दिया। इसके अलावा लेबनान में हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर रॉकेट दागे हैं। 

 इजराइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई। युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है। मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है।

हमास के साथ युद्ध में इजराइल को मजबूती प्रदान करने के लिए आधुनिक अमेरिकी हथियारों और उपकरणों की पहली खेप इजराइल पहुंच चुकी है और इस जंग के और लंबा खिंचने के आसार हैं।

Web Title: Hamas founding member killed in Israeli airstrike, report claims

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे