तुर्की से तनाव के बीच यूनान, अमेरिका ने रक्षा समझौते का विस्तार किया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 11:11 IST2021-10-15T11:11:02+5:302021-10-15T11:11:02+5:30

Greece, US extend defense deal amid tensions with Turkey | तुर्की से तनाव के बीच यूनान, अमेरिका ने रक्षा समझौते का विस्तार किया

तुर्की से तनाव के बीच यूनान, अमेरिका ने रक्षा समझौते का विस्तार किया

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (एपी) पड़ोसी देश तुर्की के साथ तनाव के बीच यूनान ने अमेरिका से अपने रक्षा सहयोग समझौते में विस्तार के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये, जो अमेरिकी बलों को यूनान के सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की मंजूरी देता है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूनान के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास ने वाशिंगटन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया। डेंडियास ने बताया कि यह समझौता अमेरिकी बलों को यूनान में चार अतिरिक्त सैन्य अड्डों पर ‘‘विस्तारित क्षमता’’ के साथ प्रशिक्षण और संचालन की अनुमति प्रदान करता है।

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद डेंडियास ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह किसी के खिलाफ समझौता नहीं है...।’’ हालांकि उन्होंने उल्लेख किया कि नए समझौते से अब अमेरिकी सेना की मौजूदगी तुर्की से महज कुछ मील की दूरी पर रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह यूनान और अमेरिका के बीच समझौता है और इसका उद्देश्य दोनों देशों की स्थिरता और समृद्धि है।’’ यूनान का तुर्की के साथ समुद्री और हवाई सीमा विवाद है और उसकी अधिकांश रक्षा रणनीति फ्रांस और अमेरिका के साथ घनिष्ठ सैन्य सहयोग पर केंद्रित है।

यूनान के अधिकारी पश्चिम एशिया, यूरोप और अन्य जगहों पर भागीदारों के साथ अंतरराष्ट्रीय समझौतों को भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को समझौते के बाद अमेरिका और यूनान को ‘‘दो गौरवशाली, मजबूत नाटो सहयोगी बताया जो अपने गठबंधन को लेकर बेहद प्रतिबद्ध’’ हैं।

यूनान के अधिकारियों ने कहा कि यह समझौता पांच साल तक चलेगा और हर साल यह स्वत: ही नवीनीकृत होता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greece, US extend defense deal amid tensions with Turkey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे