केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार की कोशिशों की वजह से दिल्ली में 'बेहतर वायु दिवस' बढ़े

By भाषा | Updated: October 28, 2019 05:48 IST2019-10-28T05:48:45+5:302019-10-28T05:48:45+5:30

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, वर्ष 2014 से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधरी है।’’

Government's pollution control measures have led to more 'good air days' in Delhi says Prakash Javadekar | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार की कोशिशों की वजह से दिल्ली में 'बेहतर वायु दिवस' बढ़े

File Photo

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाल के वर्षों में बीजिंग के साथ नयी दिल्ली को भी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों का तमगा मिला था लेकिन सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से साल में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या बढ़ी है। बीजिंग में आयोजित ‘बेसिक’ (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका,भारत और चीन) मंत्रियों की 29वीं बैठक में शनिवार को शामिल हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘ प्रदूषण के स्तर के संदर्भ में दिल्ली में बेहतर दिनों की संख्या बढ़ी है और खराब वायु गुणवत्ता वाले दिवसों की संख्या घटी है।

जावड़ेकर ने पत्रकारों से कहा, वर्ष 2014 से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधरी है।’’ चीनी समकक्ष ली गंजेइ से बातचीत के बाद जावड़ेकर ने कहा कि चीन प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए खासतौर पर बीजिंग में लड़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन भारत से सीख रहा है। ली ने पूछा कि इस साल वायु प्रदूषण से कैसे निपटेंगे। यह लगातार चलने वाली लड़ाई है और इसके लिए लगातार नए नवोन्मेष उपायों की जरूरत है।

जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली और बीजिंग प्रदूषण से लड़ने में सहयोग कर रहे हैं और इसमें वृद्धि की संभावनाओं को तलाशेंगे क्योंकि पहले ही दोनों शहरों को ‘‘सिस्टर सिटीज’’ घोषित किया गया है।

 

Web Title: Government's pollution control measures have led to more 'good air days' in Delhi says Prakash Javadekar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे