कोरोना से बचने के लिए गूगल की पहल, लॉन्च करेगी वेबसाइट, जानें कैसे मिलेगा फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2020 10:23 IST2020-03-16T10:15:40+5:302020-03-16T10:23:45+5:30
कोरोना से बचने के लिए गूगल की वर्ली कंपनी एक खास वेबसाइट लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी रविवार को लिखे एक ब्लॉग में दी गई थी।

कोरोना वायरस से बचने के लिए गुगल करेगी एक खास वेबसाइट लॉन्च (Photo-Instagram)
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल ने एक नई पहल की है। गूगल सोमवार को एक वेबसाइट लॉन्च करेगी। इस वेबसाइट में कोरोना वायरस से बचने के लिए उससे जुड़ी जानकारी और रोकथाम के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इस साइट को गूगल की कंपनी Verily द्वारा बनाया जा रहा है। जिस पर काम काफी दिनों से ही किया जा रहा था।
सोमवार को इसे लाइव भी किया जाएगा। लेकिन ये केवल कैलिफोर्निया के बे एरिया तक ही इसकी सेवाएं प्रदान की जाएगी। गूगल ने इस बात की जानकारी रविवार को लिखे अपने एक ब्लॉग द्वारा दी थी। जिसमें उन्होंने आज के दिन का समय दिया था। शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिकियों को वायरस टेस्ट में मदद करने के लिए Google एक बड़े पैमाने पर प्रयास करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी वेबसाइट का निर्माण कर रहा है।
लेकिन गूगल ने साफ तौर पर स्पष्ट किया था कि वेरीली साइट केवल कैलिफोर्निया में अभी के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कोरोना का कहर धीरे-धीरे आग की तरह फैल रहा है। भारत में भी इसकी संख्या बढती ही जा रही है।