ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक को खबरों के लिए भुगतान करने की अनुशंसा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 14:15 IST2021-02-12T14:15:30+5:302021-02-12T14:15:30+5:30

Google and Facebook recommend paying for news in Australia | ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक को खबरों के लिए भुगतान करने की अनुशंसा

ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक को खबरों के लिए भुगतान करने की अनुशंसा

कैनबरा, 12 फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया में सीनेट की एक समिति ने गूगल और फेसबुक पर समाचार देने के बदले भुगतान करने की अनुशंसा में कोई बदलाव नहीं किया जिसके बाद यहां की संसद इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।

सीनेट की आर्थिक मामलों की विधायी समिति दिसंबर में विधेयक संसद में पेश किए जाने के बाद से इस पर गौर कर रही है।

सांसदों ने फेसबुक और गूगल के इस तर्क को खारिज कर दिया कि तथाकथित मीडिया समझौता कोड व्यावहारिक नहीं है। इस कोड के तहत डिजिटल कंपनियों को अपने मंच पर समाचार दिखाने के लिए संबंधित ऑस्ट्रेलियाई समाचार मीडिया को भुगतान करने के लिए समझौता करना होगा।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति इस बात पर सहमत है कि जन सरोकार की पत्रकारिता महज उत्पाद उपभोक्ता से अधिक है जिसे नई प्रौद्योगिकी ने कमतर या बाधित किया है।’’

लेकिन साथ ही समिति का मानना है कि विधेयक में खतरा है और एक वर्ष बाद इसकी समीक्षा की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Google and Facebook recommend paying for news in Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे